खुर्जा(द.ट.)।जीटी रोड स्थित जैनिथ पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 75 छात्र छात्राओं को विद्यालय की तरफ से नरौरा भ्रमण के लिए ले जाया गया। नरौरा एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा बच्चों को भ्रमण कराते हुए उन्हें जानकारी दी गई कि किस प्रकार जल से विद्युत बनाई जाती है। तत्पश्चात बच्चों को गंगा घाट व नरौरा बांध का भ्रमण कराया गया। विद्यालय की तरफ से एक पार्क में बच्चों को अनेक प्रकार की क्रिडाएं कराई गईं। इस दौरान शिक्षिकाओं व शिक्षकों द्वारा बच्चों को एनटीपीसी के संबंध में अनेक जानकारी दी गईं। विद्यालय प्रबंधक राहुल राठी ने बताया कि विद्यालय की तरफ से हर वर्ष उत्तीर्ण हुए बच्चों को पर्यटन कराया जाता है। इससे अन्य बच्चों में भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की लालसा बनी रहती है। कार्यक्रम के दौरान सीमा सोलंकी, पंकज शर्मा, सुनील, अवधेश व प्रिया आदि मौजूद रहे।