औरंगाबाद पुलिस ने अवैध शराब संग एक तस्कर पकड़ा


अभियुक्त से हजारो की कीमती अवैध शराब बरामद



 


 



औरंगाबाद(द.ट.)।पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पेटी एवं 18पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद करने का दावा किया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में वांछित व वाहन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा था कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम बरारी निवासी सुभाष उर्फ नेमपाल उर्फ आशिक पुत्र महेंद्र हजारों की कीमती दो पेटी अवैध शराब क्रेजी रोमियो मार्का व 18पव्वे मिस इंडिया देशी शराब लेकर कही बेचने जा रहा है और वह मंडका मंदिर के पास खड़ा है।बस सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे मय पुलिस बल के बताये गये स्थान पर पहंुचे और तस्कर की घेराबंदी कर उसे हिरासत में लेकर उसके कब्जे से अवैध शराब की दो पेटी व 18पव्वे अपने कब्जे में कर लिये।
थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री व व्यापार की रोकथाम हेतु गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सोमवार को प्रातः मंडका मंदिर के पास से मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियुक्त को दो पेटी अवैध शराब क्रेची रोमियो मार्का एवं 18 पव्वे मिस इंडिया ठेका देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन अवैध शराब के धंधे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के इस सराहनीय कार्य की पूरी-पूरी प्रशंसा की गयी।पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।