औरंगाबाद पुलिस ने एक शराब तस्कर पकड़ा


अभियुक्त से हजारों की कीमती 40पव्वे अवैध शराब बरामद



 


 



औरंगाबाद(द.ट.)।पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब के 40पव्वे बरामद करने का दावा किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री व व्यापार की रोकथाम हेतु गठित टीम द्वारा अवैध शराब रोकथाम चेकिंग के दौरान मगलवार को सुबह थाना प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गोपाल पुत्र गजराज सिंह निवासी खाजपुर थाना औरंगाबाद को 40 पव्वे अवैध शराब क्रेची मार्का सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन अवैध शराब के धंधे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के इस सराहनीय कार्य की जनता ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। पुलिस ने मु0अ0स0-436/19 अन्तर्गत धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।