तस्कर से हजारों की कीमती अवैध शराब बरामद
औरंगाबाद(द.ट.)।थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पव्वे क्रेजी रोमियो अवैध शराब एवं दो बोतल मिश्रित शराब बरामद की गयी है।
थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री एवं व्यापार की रोकथाम हेतु गठित टीम द्वारा अवैध शराब रोकथाम चेकिंग के दौरान शुक्रवार की रात्रि को उप निरीक्षक यशपाल सिंह, सिपाही राजेंद्र सिंह द्वारा नहर-रजबाहा पुलिया व वसुंधरा मार्ग से एक अभियुक्त को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया,जिसके कब्जे से 48 पव्वे क्रेजी रोमियो (अरुणाचल प्रदेश मार्का ) व दो बोतल मिश्रित अवैध शराब बरामद की गयी।पूछताद में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता पवन पुत्र महेन्द्र ठाकुर बताया, साथ ही बताया कि उक्त शराब को थाना अगौता क्षेत्र के एक शराब माफिया से कम दामों पर खरीद कर अपने गांव में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता हूं ,जिससे मैं खरीदता था ,वह शराब माफिया है और आसपास के अन्य गांवों में शराब सप्लाई करता है।
000000000000000000000000000000