औरंगाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन पशु चोर पकड़े


अभियुक्तों से एक महिन्द्रा पिकअप गाड़ी, चोरी की एक भैंस व अवैध असलाह बरामद



 


 


 



बुलन्दशहर/औरंगाबाद(द.ट.)।औरंगाबाद पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के बाद तीन पशु चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक महिन्द्रा पिकअप गाडी, चोरी की एक भैंस व अवैध असलाह मय कारतूस बरामद करने का दावा किया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में दिनांक 11.12.19 की रात्रि में थाना औरंगाबाद पर तैनात एसआई अवधेश कुमार मय पुलिस फोर्स के औरंगाबाद-पवसरा रोड पर नहर रजबाहे की पुलिया पर मण्डका मन्दिर के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे कि ग्राम बसुन्धरा की तरफ से आती हुयी एक गाड़ी की लाइट दिखाई दी।गाड़ी के निकट आने पर पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो गाड़ी मे बैठे अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया तथा गाडी चालक तेजी से गाडी को पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगा,जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबन्दी कर गाड़ी में सवार तीन अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर लिया,जब पिकअप गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी से चोरी की एक भैंस बरामद हुई।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम व पता सुहैल पुत्र ननुआ निवासी मौ0 रंगरेजान कस्बा व थाना औरंगाबाद, यूसुफ पुत्र मन्दराज निवासी मौ0 गुली कस्बा व थाना औरंगाबाद एवं रामचरण पुत्र हुक्म सिंह निवासी ग्राम परवाना थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर बताया।
एसपी सिटी ने पूछताछ कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तांे द्वारा विगत रात्रि में एक भैंस शमशाद पुत्र हुसैन निवासी मौहल्ला रंगरेजान कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर के घर से चोरी की गयी थी, जिसे अभियुक्तगण कट्टीघर में बेचने के लिए जा रहे थे।इस संबंध में पीडि़त शमशाद द्वारा थाना औरंगाबाद पर चोरी का एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम लोग पशु चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। अभियुक्तों द्वारा करीब पांच माह पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र चांदपुर से एक भैंस व एक कटिया चोरी की घटना कारित की गयी थी,जिसके संबंध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-613/19 अन्तर्गत धारा 380 में पंजीकृत है।करीब चार माह पूर्व कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर से एक भैंस चोरी की थी,जिसके संबंध में कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-862/19 अन्तर्गत धारा 380 पंजीकृत है।करीब सवा माह पूर्व मौहल्ला आवास विकास बुलन्दशहर से एक भैंस चोरी की घटना कारित की गयी थी,जिसके संबंध में कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-863/19 अन्तर्गत धारा 380 पंजीकृत है।अभियुक्तों द्वारा चोरी की गयी सभी भैंसें कट्टीघर में बेच दी गयी थी।अभियुक्त सुहैल के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर संगीन धाराओं में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्त युसुफ के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर संगीन धाराओं में चार अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त रामचरण के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर संगीन धाराओं के करीब चार अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्तांे की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर मु0अ0सं0-445/19 अन्तर्गत धारा 307(पुलिस मुठभेड), मु0अ0सं0-446/19 अन्तर्गत धारा 3, 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम ध्रुबभूषण दूबे प्रभारी निरीक्षक औरंगाबाद,,एसआई अवधेश कुमार,सिपाही प्रदीप कुमार, सिपाही दीपक कुमार, नैपाल सिंह, चालक सुभाष आदि शामिल रहे।