बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)।झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा शक की बिनाह पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। विशेष रूप से आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध जांच शाखा प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार एक देशी पिस्तौल के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई।
प्रवर पुलिस अधीक्षक झज्जर अशोक कुमार के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आरोपी को थाना आसौदा के एरिया से काबू करने में सफलता प्राप्त की गई है।सीआईए-1 बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए मे तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना आसौदा के एरिया में मुस्तैदी के साथ तैनात थी। गांव लोहरहेड़ी के एरिया में मुस्तैदी के साथ तैनात पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर कार्रवाई करके एक युवक को काबु किया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान गुरुबचन उर्फ काला पुत्र जोगेंद्र निवासी गांव लोहरहेड़ी जिला झज्जर के तौर पर की गई । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कारवाही करते हुऐ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।सीआईए प्रभारी ने बताया कि जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसएसपी झज्जर श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा किए गए कड़े दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल हुई है। अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा की टीम द्वारा उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अवैध हथियार संग एक गिरफ्तार