छापे के दौरान कब्जे में महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर किया सीज, मचा हड़कंप
बुलन्दशहर (द.ट.)।अगौता क्षेत्र में एक तथाकथित महिला चिकित्सक के अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने छापा मारकर महत्वपूर्ण दस्तावेज काबू कर क्लीनिक को सीज कर दिया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भूदेव सिंह ने बताया कि काफी समय से इस क्लीनिक पर अवैध रूप से गर्भपात कराने की शिकायत मिल रही थी।शनिवार की सुबह करीब 9 बजे औरंगाबाद क्षेत्र से गर्भपात कराने आयी एक महिला का गर्भपात होने से पहले ही टीम ने छापा मार दिया। डा0 भूदेव सिंह ने बताया कि क्लीनिक को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था ,जिसे सीज कर दिया गया है एव महिला चिकित्सक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जबाब मांगा है।
0000000000000000000000000000