बैन-मेटाडोर की भिड़ंत में हाथरस के किसान की दर्दनाक मौत


अलीगढ़-अनूपशहर रोड़ पर गांव चौढेरा के निकट हुआ भीषण हादसा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज शव पोस्टमार्टम को भेजा
छतारी(द.ट.)।अलीगढ़-अनूपशहर रोड़ पर गांव चौढेरा के निकट वैन -मेटाडोर की भीषण भिड़ंत हो गई।भिड़ंत के बाद मेटाडोर सड़क किनारे खाई में जा पलट गई, जिसके नीचे दबने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद हाथरस के थाना सिकन्द्राराऊ के गांव थेगपुर निवासी मुकेश शर्मा (40) पुत्र प्रेमपाल शर्मा अपने गांव से मेटाडोर से जनपद बुलन्दशहर की अनाज मंडी जहाँगीराबाद में धान बचने जा रहे थे।जहां अलीगढ़-अनूपशहर रोड़ पर गांव चौढेरा के निकट मेटाडोर और वैन की भीषण टक्कर हो गई। उसी दौरान मेटाडोर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।उसी दौरान किसान मुकेश कुमार मेटाडोर के नीचे दब गए। हादसे में मुकेश की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम भेज दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है ,जबकि चालक मौका पाकर फरार हो गए हैं। छतारी  थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि मृतक के भांजे कुलदीप कुमार पुत्र प्रमोद कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
00000000000000000000000000000