अभियुक्तों से लाखो के लैपटॉप, मोबाइल फोन, इन्वर्टर, बैटरे आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं अवैध असलाह बरामद
बीबीनगर पुलिस द्वारा मुठभेड के बाद मकानों व दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए पांच लैपटॉप, 42 मोबाईल फोन, दो इन्वर्टर, चार बैटरे आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, चोरी करने के उपरण, एक संदिग्ध चोरी की वैगनआर कार एवं अवैध असलाह कारतूस बरामद करने का दावा किया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी स्याना मनीष कुमार यादव के पर्यवेक्षण में दिनांक 04.12.19 को प्रभारी निरीक्षक बीबीनगर जितेन्द्र कुमार मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र मे संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ अभियुक्तगण जो आसपास के गांव के मकानों व दुकानो में चोरी करते हैं, जो वैगनआर कार में चोरी के सामान को लेकर खैरपुर नहर के पास मडौना में अवैध असलाहों के साथ कहीं जाने की फिराक में खडे है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बीबीनगर मय पुलिस टीम एवं पीआरवी-2112 के कर्मचारियों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहंुचकर अभियुक्तों की घेराबन्दी की गयी,जिस पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किए गए। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबन्दी कर 04 अभियुक्तों को चोरी के 05 लैपटॉप, 42 मोबाईल फोन, 04 बैटरी, वैगनआर कार व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, चोरी करने के उपकरण एवं अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम व पता विकास उर्फ सन्नी पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम मिशलगढी थाना मसंूरी जनपद गाजियाबाद, अंकित पुत्र लालसिंह ,अंकुर पुत्र गंगाशरण एव छोटू पुत्र नारायण ंिसह निवासीगण ग्राम सैदपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर बताया।
एसपी सिटी ने पूछताछ पर बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है ,जिनके द्वारा दिन में घूमकर चोरी करने वाले मकानों व दुकानांे की रैकी की जाती है तथा रात्रि में मकानो व दुकानों मे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।अभियुक्तांे द्वारा वैगनआर कार पर पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट डीएल-4सीएजी-2816 लगा रखी थी, कार की असली नम्बर प्लेट यूपी-16एफ-8596 गाड़ी के अन्दर से बरामद हुई है।अभियुक्तों द्वारा दिनांक 27.11.19 की रात्रि में थाना बीबीनगर क्षेत्र जनसेवा केन्द्र सैदपुर से 03 लैपटॉप, 01 इन्वर्टर, 02 बैटरी, 01 लेमिनेशन मशीन, 01 प्रिंटर, 01 स्कैनर चोरी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना बीबीनगर पर एक मुकदमा पंजीकृत है।अभियुक्तों से इस घटना से चोरी किया गया शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया है।दिनांक 3/4.12.19 की रात्रि में थाना बीबीनगर क्षेत्र सैदपुर स्थित एमके इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 01 इन्वर्टर व 01 बैटरी चोरी की घटना कारित की गयी थी ,जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीनगर पर एक मुकदमा पंजीकृत है।अभियुक्तों से इस घटना से चोरी किया गया शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया है।दिनांक 3/4.12.19 की रात्रि में थाना बीबीनगर क्षेत्र परतापुर स्थित मैक मोबाईल शॉप का शटर काटकर 01 लैपटॉप, 01 इन्वर्टर, 01 बैटरा, एक लकडी की रैंक, 10 मोबाईल सही रिपेयरिंग हुए, 28 मोबाईल टूटे-फूटे, 01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध मे थाना बीबीनगर पर एक मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्तों से इस घटना से चोरी किया गया शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया है।करीब 04 माह पूर्व थाना स्याना क्षेत्र कस्बे से इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोडकर बिजली के शॉकेट के 03 कट्टे चोरी किए गए थे, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्याना पर एक मुकदमा पंजीकृत है।इस घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो से 01 कट्टा बिजली के शॉकेट बरामद हुआ है।करीब 4-5 माह पूर्व थाना नरसैना क्षेत्र से 01 गैस सिलेण्डर चोरी किया गया था ,जिसके सम्बन्ध मे थाना नरसैना पर एक मुकदमा पंजीकृत है। इस घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों से चोरी किया गया गैस सिलेण्डर बरामद हुआ है।इसके अतिरिक्त भी अभियुक्तों से चोरी के 04 अन्य मोबाईल फोन बरामद हुए है।अभियुक्तांे की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना बीबीनगर पर कई मुकदमे पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तांे को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जितेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना बीबीनगर ,एसआई नरेन्द्रपाल सिंह, एसआई विनोद कुमार, सिपाही गगन चौधरी, नितिन कुमार, रविन्द्र कुमार, अरविन्द सोम ,हैड सिपाही कृष्णपाल सिंह, सिपाही अमित कुमार, होमगार्ड विनय कुमार पीआरवी-2112 शामिल रहे।