डिबाई(द.ट.)। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा डिबाई क्षेत्र बुलन्दशहर के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह अजय कुमार लोधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी वर्मा ने और संचालन अजय कुमार लोधी ने किया। सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।उपस्थित सभी बहनों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया।
उपस्थित वक्ताओं में संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि संगठन हमें सर्वोपरि है, संगठन पर ही है पूरा भार। बहादुर सिंह ने कहा कि संगठन से ही हमारी पहचान है।हंसराज सिंह ने कहा कि संगठन में पद छोटा है लेकिन काम बड़ा है करके दिखाना है। चंद्रप्रभा वार्ष्णेय ने कहा कि संगठन हर कार्यकर्ता पर नजर रखता है, जिम्मेदार कार्यकर्ता को कहीं ना कहीं जरूर अडजस्ट कर देता है। नरौरा मंडल अध्यक्ष बीबी सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे जिस विश्वास के साथ यह दायित्व दिया है,मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और इसमें कोई कमी नहीं आने दूंगा,इस अवसर पर अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे। अजय कुमार लोधी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को जलपान भी कराया गया।इस अवसर पर उपस्थित बीबी सिंह ,राजा गुप्ता ,दुर्गेश कुमार ,राजवीर सिंह ,रमेश चंद्र लोधी ,होशियार सिंह ,भगवती प्रसाद ,योगेश कुमार ,मुन्ना लाल , ओम प्रकाश वर्मा , उमेश चंद लोधी ,नरेश कुमार ,चंद्रवीर सिंह आढती ,रूपकिशोर भोला भैया ,डॉक्टर सुबोध कुमार , पवन प्रधान , कप्तान सिंह सूर्यवंशी , सहित अनेक कार्यकर्ता रहे। नीलम , माधुरी , माधुरी , गायत्री देवी , रेखा देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
000000000000000000000000000