खुर्जा(द.ट.)।भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर काफी किसान एकत्र होकर खुर्जा तहसील पहुंच गए, जहां उन्होंने बताया कि गांव अगौरा निवासी किसान हर प्रसाद मंगलवार शाम को गांव में ही सड़क पर घूम रहा था। आरोप है कि इसी दौरान पुलिसकर्मी गाड़ी में धक्का लगवाने की बात उससे कहने लगा। किसान ने बीमार होने की बात कहीं, तो पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की। मामले में उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, साथ ही एसडीएम ईशा प्रिया को ज्ञापन सौंपा।
0000000000000000000000000000
भाकियू लोकशक्ति कार्यकर्ताओं ने तहसील पर किया प्रदर्शन