भाकियू लोकशक्ति ने हैदराबाद में दुष्कर्म करने वालों को फांसी की मांग की


 


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)।भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले काफी कार्यकर्ता एकत्र होकर खुर्जा तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने हैदराबाद में दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की घोर निंदा की, साथ ही आरोपियों को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने एसडीएम ईशा प्रिया को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर दीपक चौधरी, प्रमोद राघव, सुनील राघव, संतोष चौहान, कृष्ण चौधरी, प्रमोद राघव, दुष्यंत प्रधान, दलवीर सिंह आदि रहे।