भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)।गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ता चौधरी अरब सिंह मंडलाध्यक्ष के नेतृत्व में नई तहसील पहुंचे,जहां उन्होनें देश की महिलाओं की सुरक्षा हेतु एसडीएम ईशा प्रिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने मांग की कि हैदराबाद में डा0 प्रियंका रेड्डी की बलात्कार के बाद जलाकर हत्या कर दी गई है,इसलिए उनके हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।वहीं गांव कलंदरगढ़ी व सारंगपुर में चल रही चकबंदी में चकबंदी अधिकारियों से किसानों को निजात दिलायी जाए, किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान कराया जाए तथा चालू सत्र में गन्ने का मूल्य 450 रूपए कुंतल किया जाए, खुर्जा जंक्शन पर बड़े पैमाने पर चल रहे जुआ व सट्टा की खाईबाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, किसानों पर होने वाली फर्जी एफआईआर पर रोक लगाई जाए, मीटर द्वारा गलत रीडिंग देने पर उनके बिलों को सब स्टेशन पर ही सही कराया जाए, किसानों का धान क्रय केंदों द्वारा नहीं खरीदा जा रहा है जिसे खरीदवाने की व्यवस्था कराई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में चौधरी अरब सिंह, शीलू फौजी, रामवीर सिंह गौतम, राकेश चौधरी, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।
0000000000000000000000000