गुलावठी(द.ट.)।डीएन इण्टर कॉलेज में भारत का नक्शा बनाकर उसमें छात्रों को बैठा पाठ्य पुस्तकें पढायी गयी। प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर गुप्ता ने बताया कि सरकार के सब पढें-सब बढें अभियान के तहत कॉलिज परिसर में आयोजित सामूहिक अध्ययन व अध्यापन कार्य के दौरान छात्रों ने हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी विषय की पाठय पुस्तकें पढी। इस अवसर पर डा0 मुनाजिर हुसैन सिद्दीकी, लौकेश सिंह, संजीव अग्रवाल, रामपाल सिंह यादव, तेजेन्द्र सिंह, लौकेन्द्र सिंह, राजेश्वर नागर, ब्रजराज यादव, अम्बरीश कुमार आदि मौजूद रहे।