भीषण सड़क हादसा में दो की दर्दनाक मौत


ऑटो एवं ट्रक टकराने से गई दो जानें, दो घायल



 


 


 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)। स्याना क्षेत्र की चौकी सराय के गांव घंसूरपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ऑटो व ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गये।
बुलंन्दशहर-गढमुक्तेश्वर हाइवे पर घंसूरपुर के पास दस टयरा ट्रक और आँटो में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे में घायल युवकों को विजय श्री अस्पताल मे भर्ती कराया गया।घायलों की स्थिति को देखते हुये एमडी विजयश्री ने घायलांे को मेरठ रेफर कर दिया।मृतक की पहचान संजय पुत्र रामचरन निवासी प्याना कलां के रूप में हुई है।मृतकों मे एक आटों चालक निवासी गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड भी हेै।पुलिस ने तत्पर कार्यवाही करते हुए दोनांे मृतकों ंका पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
00000000000000000000000000