भ्रष्टाचार के आरोप में बिलसूरी चौकी प्रभारी निलम्बित


बुलन्दशहर(द.ट.)। एसएसपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में दरोगा सत्यपाल सिंह गौड़ प्रभारी चौकी बिलसूरी को निलंबित कर दिया है।
दिनांक 30.11.19 को महेन्द्र पुत्र कुंवरपाल सैनी निवासी पिलखनवाली थाना सिकन्द्राबाद द्वारा एसएसपी के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया कि वह गांव में परचून की दुकान करता है, उसे (पेट्रोल) तेल बेचने के आरोप में प्रभारी चौकी बिलसूरी द्वारा चौकी लाया गया एवं डरा धमकाकर 14,000 रुपये लेकर छोडा गया तथा उसके पश्चात फर्जी आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण की प्राथमिक छानबीन एवं पीडि़त व पीडि़त के पिता से वार्ता करने पर लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने पर एसएसपी द्वारा दरोगा सत्यपाल सिंह गौड़ प्रभारी चौकी बिलसूरी थाना सिकन्द्राबाद को तत्काल प्रभाव से निलम्बिंत कर दिया है। प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद के सुपुर्द की गयी है तथा 07 दिवस में प्रकरण की जांच पूर्ण करने एवं जांच के मध्य दरोगा की सत्यनिष्ठा के सम्बन्ध में भी टिप्पणी अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया है।