कैम्प में बिल बकायेदारों से बसूला गया
बिल जल्द जमा करने की एसडीओ ने की अपील
बुलन्दशहर (द.ट.)।विद्युत बकायेदारों के घरों पर छापा मारकर कनेक्शन काटकर आसान किश्त योजनांतर्गत लाखों रुपए का भुगतान वसूल किया गया है।विद्युत टीम को आने से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।विद्युत विभाग के एसडीओ ने बकायेदारों से बिल जमा करने की अपील की है।
डिबाई तहसील के ग्राम जरगवां नंगला गर्मी ,नंगला सुमाली सहित दर्जनों गांव में घर घर जाकर लाखों रुपए के बकायेदारों के घर पर छापा मारकर आसान किश्त योजनांतर्गत करीब 13रजिस्ट्रेशन कराकर दो लाख रुपए का बिजली बकाया बिल की वसूली की गयी है।जिन लोगों पर लाखों रुपए का बिल बकाया चल रहा है, ऐसे उपभोक्ताओं के करीब 25कनेक्शन काटे गए हैं, जिसमें कुछ बकायेदारों ने विरोध करना चाहा तो उन बकायेदारों को विद्युत टीम ने बिल जमा करने की सलाह दी।विद्युत बकायेदारों के घर पर छापा मारने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे विद्युत विभाग के एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर लाखों रुपए का बकाया बिल चल रहा है,वह आसन किस योजना के अंतर्गत लाभ लेकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो बकाया बिल जमा नहीं करेंगे तो विद्युत सप्लाई कैसे दी जाएगी? कहां से मेंटेनेंस के लिए पैसा आएगा इसलिए समय पर बिल जमा करें।उन्हें बड़े विद्युत बकायेदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बकायेदार उपभोक्ता विद्युत बिल जमा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है,इसलिए समय पर बिल जमा कर दे।ंविद्युत विभाग के जेई प्रवीण कुमार ने बताया कि मंदिर पर कैंप लगाकर आसान किस योजना अंतर्गत 13 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं ,जिसके अंतर्गत करीब दो लाख रूपए का बकाया भुगतान वसूल किया गया है।12लाख रुपए के बकायेदारों में 25 कनेक्शन काटे गए। उन्होंने विद्युत बकायेदारों को सख्त चेतावनी देते हुए समय पर बिल जमा करने की अपील की है। यह अभियान फिर चला जाएगा ,इसके साथ पुलिस फोर्स भी मौके पर होगा। छापामार टीम के साथ जेई प्रवीण कुमार,लाइनमैन अरविंद कुमार ,अजय चौहान ,बहादुर सिंह संविदा कर्मी योगेश कुमार ,विजय यादव ,कपिल कुमार ,रामेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।
0000000000000000000000000000