बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर व क्लीनिकों पर प्रशासन ने की कार्रवाई शुरू


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, किया सीज
लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के बाद चलाया जा रहा था क्लीनिक
एक क्लीनिक को भी किया सीज, जारी रहेगा अभियान



 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।नगर में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर व क्लीनिकों के खिलाफ सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है,जिसके अन्तर्गत काला आम चौराहे पर एक क्लीनिक को सीज किया गया है।आरोप है कि क्लीनिक के लाइसेंस की वैधता समाप्त हो गई थी।उसके बाद भी क्लीनिक चलाया जा रहा था।
एसीएमओ डॉ0 राजीव प्रसाद ने चार्ज संभालने के बाद कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।सूचना मिली थी कि नगर के काला आम चौराहे पर एक क्लीनिक के लाईसेंस की वैधता समाप्त हो चुकी है।उसके बाद भी क्लीनिक संचालित किया जा रहा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीएमओ मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर कागजात चैक किए गए तो उसके लाइसेंस की वैधता खत्म हो चुकी थी। एसीएमओ राजीव प्रसाद ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक, अस्पताल संचालित नहीं किए जा सकते है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
000000000000000000000000000