पर्यावरण के लिये गंगा किनारे पौधे लगाकर सौंदर्यकरण कराने का किया वायदा
शिक्षा और हेल्थ से संबंधित सुविधाओं को डिबाई में लाने के लिए मुख्यमंत्री से रखेंगे प्रस्ताव
बुलन्दशहर/डिबाई(द.ट.)।नगर के रंजना पैलेस में ब्राह्मण समाज द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं राज्यमंत्री अनिल शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित खुशीराम शर्मा ने की। इस कार्यक्रम के आयोजक विपिन पंडित ,पवन शर्मा, सुरेंद्र पंडित , यतींद्र पंडित , एबीवीपी विकाश गोस्वामी आदि ने की। ब्राह्मण समाज द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल शर्मा और उनके पुत्र कुश शर्मा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश का फूल मालाओं एवं चांदी का मुकुट पहनाकर और परशुराम जी का फरसा भंेटकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार में जो काम करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ है,उसे मैं सच्ची निष्ठा एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री 5 मिनट जरूर बोलते हैं। मैं भी पर्यावरण के लिए आप सभी को कहना चाहता हूं कि पौधों को अधिक से अधिक लगाएं और पर्यावरण को बचाएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार 25 करोड़ पर्यावरण के लिए खर्च कर चुकी है और जल्द ही बुलन्दशहर जिले में गंगा तटों पर गंगा किनारे वृक्षों को लगाया जाएगा और सभी गंगा घाटों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिबाई क्षेत्र में एजुकेशन और हेल्थ को लेकर ,जो कमियां हैं ,इन कमियों के प्रस्ताव को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर डिबाई में इन कमियों को दूर कराने का मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे लिए डिबाई , छतारी ,शिकारपुर एक ही है ,यह मेरा परिवार है और मैं इस परिवार में रहकर मेरे द्वारा करने योग्य जो कार्य होंगे ,मैं उन कार्यों को भली-भांति कर जनता तक पहुंचाने का काम करूंगा। कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता एनाउंसर द्वारा किया गया। महेश गुप्ता ने मंत्री की कुछ इस तरीके से तारीफ कि अनिल शर्मा के मुख पर हंसी देखने को मिली। मंत्री जी ने खुश होकर महेश जी को शुभकामनाएं दी और उनकी आवाज से प्रसन्न होकर अपने आवास पर मिलने को कहा। इस अवसर पर रामगोपाल शर्मा राजघाट वाले , मनोज कुमार शर्मा , डब्बू मामा , अशोक कुमार ,महेश चंद गुप्ता ,रूपकिशोर बालाजी धर्म कांटा , विपिन पंडित ,पवन शर्मा , वैभव बाबा , अन्नू बाबा , संजय पाठक , तेजपाल पंडाजी डिबाई , बिटोन वार्ष्णेय इंद्रपुरी वाले , रमन कटारिया , बिट्टू गोस्वामी , विकाश गोस्वामी , अनुराग जयसवाल , विनोद कुमार अध्यक्ष शिक्षक संघ डिबाई , ओम प्रकाश ,सेलकेंद्र शर्मा , कलुआ शर्मा , कुलदीप शर्मा , बॉबी शर्मा , मोहित भारद्वाज , गगन शर्मा , निर्भय प्रधान , संजय शर्मा , नीरज पंडित , ओपी शर्मा एडवोकेट , जुगल पंडित , विनोद पंडित , संजय पाठक आदि मौजूद रहे।