बुलन्दशहर (द.ट.)।खुर्जा ब्रह्मानंद महिला महाविद्यालय खुर्जा में दो दिवसीय एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ0 पीके त्यागी एवं डीन निधि शर्मा ने फीता काटकर किया।एजुकेशन फेयर का उद्देश्य छात्राओं को अपने भविष्य में क्या बनना है ,किस दिशा में अग्रसर होना है।इसके लिए जागरूक करना था। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर आने वाले छात्रों को शिक्षा का महत्व एवं उपयोगिता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के तहत ब्रह्मानंद महाविद्यालय में विभिन्न इंटर कॉलेजों की छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्र छात्राओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा उनके कैरियर संबंधी जानकारी प्रदान की गई छात्र छात्राओं को विशेषज्ञों ने रसायन विज्ञान प्रयोगशाला वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला जंतु विज्ञान प्रयोगशाला भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला आदि के विषय में विस्तार से समझाया साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी एवं पुस्तकालय का भी अवलोकन कराया कार्यक्रम में इंटर कॉलेज खुर्जा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल खुर्जा इंटर कॉलेज खुर्जा किसान इंटर कॉलेज में छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम सफल बनाने में डॉक्टर कंचन शर्मा निष्ठा लवानिया आंचल रूबी कुमकुम अंशु खुशबू अर्शी शीतल एकता ध्रुव का विशेष सहयोग रहा।
000000000000000000000000000
ब्रह्मानंद महिला महाविद्यालय में एजुकेशन फेयर आयोजित