चौ0 चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की मांग


जयंती पर किसान करेंगे विशाल कार्यक्रम
गुलावठी (द.ट.)। पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान बुलन्दशहर में 23 दिसम्बर को विशाल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। चौ0 चरण सिंह विचार मंच की बैठक पीके सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें राष्ट्रीय संयोजक चौ0 मीरसिंह ने कहा कि 23 दिसम्बर को होटल कलश में होने वाले चौ0 चरण सिंह जयंती समारोह में किसान पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने, बिजली दरों में की गयी वृद्धि वापस लेने, गन्ने का समर्थन मूल्य 435 रूपये करने, किसानों-मजदूरों के कर्जे माफ कराने की मांग सरकार से की जायेगी। बैठक में किरनपाल सिंह तेवतिया, चौ.बिजेन्द्र सिंह, कक्कू करकौडा, हरि ओम डागर, डा.जेपी सिंह, यशवीर सिंह, जसप्रकाश तेवतिया, नरेन्द्र तेवतिया, किरनपाल तौमर, परमेन्द्र तेवतिया आदि किसान मौजूद रहे।