बुलन्दशहर (द.ट.)। सोमवार को रामघाट स्थित श्री भागीरथी वेदांग इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को अपनी रूचि के अनुरूप विषय में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार कॉलिज प्रांगण में गोलाकार आकृति बना कर पढ़ें के अन्तर्गत समस्त छात्र-छात्राओं ने पढाई की।
कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी रूचिनुसार पुस्तकें पढ़ी तथा कार्यक्रम की रूपरेखा कॉलिज के प्रधानाचार्य इंद्रेश कुमार भारती एवं राजकुमार बर्मा (पीटीआई), प्रदीप कुमार (कला अध्यापक) के नेतृत्व में बनाई गई।इस अवसर पर समस्त अध्यापक एवं स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया।
000000000000000000000000000