छात्र के मुकाम हासिल करने पर शिक्षक गौरवान्वित होते है-राजपाल सिह


मोहाना में पुरातन छात्रों ने किया शिक्षकों को सम्मानित

गुलावठी (द.ट.)।पूर्व प्राधानाचार्य राजपाल सिंह ने कहा कि जब छात्र पढ़-लिखकर मुकाम हासिल करता है तो शिक्षक की मेहनत वसूल हो जाती है और शिक्षक की वही गुरू दक्षिणा होती है,इससे शिक्षक गौरवान्वित होता है।एके इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद के पूर्व प्रधानाचार्य राजपाल सिंह सिंह डीसी इण्टर कॉलेज मोहाना में पुरातन छात्रों द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि पुरातन छात्रों और साथी शिक्षकों से मिलकर यादें ताजा हो जाती है।समारोह को अध्यक्षता कर रहे हरपाल सिंह, ओम प्रकाश, रामकुमार यादव, राकेश यादव, सुखवीर शास्त्री, तेजपाल सिंह, रामरिछपाल, धर्मपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह,राजवीर, जगमाल, गजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि सेवानिवृत शिक्षकों ने भी सम्बोधित किया। समारोह में पुरातन छात्रों ने पुरातन व वर्तमान शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।