डिबाई(द.ट.)।नगर के गालिमपुर रोड स्थित त्रिवेणी दत्त ब्रह्मचारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से नागरिक सुरक्षा सिविल डिफेंस नरौरा के सदस्यों द्वारा 6दिसम्बर को स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक रैली निकाल कर जनता को संदेश दिया कि वृक्षों ,जल, जीवन बचाएं और वृक्ष लगाओ-पर्यावरण बचाओ ,पॉलिथीन हटाओ -पर्यावरण बचाओ , जल है तो जीवन है, जल है तो जीवन का आधार है। वृक्ष लगाओ-प्रदूषण हटाओ आदि निम्न स्लोगन को तख्ती पर लिखकर लोगों को जागरूक किया कि हमारे जीवन में अगर ये सभी सुविधाऐं है तो आने वाले कल में हरे भरे वृक्षों की और जल की कमी न होगी। इस रैली का शुभारंभ अनुराधा सिंह डिप्टी कंट्रोलर एवं प्रमोद कुमार डागर सहायक उप नियंत्रण ने झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जीवन की रक्षा और आगे के लिए हरे भरे वृक्षों को लगाने और पॉलिथीन को हटाने-पर्यावरण बचाने ,जल को बचाने के लिए जागृत किया। रैली को डिबाई के मुख्य मार्गो से होते हुए लोगों में जागृति पैदा करते हुए गंतव्य पर जाकर समाप्त किया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा सिविल डिफेंस के विकास वार्ष्णेय ,डिविजन वार्ड , जितेंद्र कुमार कार्यालय सहायक , विनय अग्रवाल डिप्टी डिवीजन वार्ड , ब्रह्मदेव पोस्ट वार्डन , देवदत्त सिंह आईसीओ , दिलीप गुप्ता डिप्टी पोस्ट वार्डन आदि रहे ।
000000000000000000000000000000