छत काटकर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी


 


 


 



डिबाई(द.ट.)।नगर के कर्णवास रोड स्थित किराना की दुकान में चोरों ने हजारांे का माल व गल्ले में रखे छः हजार रुपये चोरी कर लिये। दुकानदार राजकुमार पुत्र स्व0 झंडू सिंह मंगलवार की सुबह रोजाना की तरह अपनी दुकान खोलने आये कि जब दुकान की किबाड़ खोली तो देखा कि दुकान की छत टूटी हुई और दुकान का सामान बिखरा हुआ एंव गल्ला उल्टा पड़ा है,यह देख दुकानदार के होश उड़ गये और चिल्लाया कि दुकान में चोरों ने चोरी कर ली। सूचना डिबाई कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और अनुमान लगाया कि टूटी हुई छत से नीचे आने का बस इतना ही रास्ता है कि एक छोटा बच्चा ही घुस सकता है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।दुकानदार राजकुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।दुकानदार ने बताया कि दुकान में से लगभग 10 से 20हजार तक का सामान एवं गल्ले में रखे 6000 रूपये भी चोरी हुए हैं। पुलिस ने इस घटना की छानबीन कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है और एसआई भंवरपाल सिंह ने बताया कि जिस तरीके से छत को काटा गया है। लगभग इस घटना को अंजाम देने में दो से तीन लोगों का हाथ हो सकता है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की हैं।