अभियुक्तों से चोरी की एक भैंस, एक कटिया, टाटा गाड़ी व अवैध असलाह बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।छतारी पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय पशु चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी एक भैंस व एक कटिया, टाटा गाडी व अवैध असलाह मय कारतूस बरामद करने का दावा किया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर एसपी ग्रामीण हरेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं सीओ डिबाई के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के क्षेत्र में गश्त व चैकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोगो ने चैस व कटिया को चोरी किया है।बस सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बताये गये स्थान की ओर दौड़े, जिन्हें देख अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे।पुिलस पार्टी ने हल्का बल प्रयोग कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।थाने लाकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपने नाम पते नबिया उर्फ नबी अहमद पुत्र मंसूर खां निवासी शहनशाहबाद थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, तलहा पुत्र मौ0 शाबिर निवासी जंगलगढ़ी बाईपास थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़ एवं मौ0 शाहनवाज पुत्र शेर मौहम्मद निवासी जमालपुर आसिफ नगर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ बताया।अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक भैंस व एक कटिया,टाटा गाड़ी व दो तमंचे मय चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये है।
एसपी देहात ने पूछताछ कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय पशु चोर है ,जिनके द्वारा बरामद भैंस व कटिया को थाना छतारी क्षेत्र से चोरी किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा अन्य थाना क्षेत्रों में पशु चोरी की घटनाएं कारित की गयी है। अभियुक्तों के विरूद्ध पशु चोरी आदि जघन्य अपराधों के अभियोग पंजीकृत है।