जुआरियों से 2630रूपये व ताश के पत्ते बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।छतारी पुलिस ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुये 10जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2630रुपये व ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया है।
दिनांक 14.12.19 को थाना छतारी पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुए 10जुआरियों को 2630 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तांे सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम पता नैम चन्द्र पुत्र मिट्ठन लाल, लोकेश पुत्र हीरा लाल,सीटू पुत्र बांकेलाल,राजेन्द्र पुत्र छिद्दू निवासीगण ग्राम लालगढी थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, सुरजीत पुत्र संतोषीलाल, प्रदीप कुमार पुत्र जयपाल सिंह, अनिल कुमार पुत्र शुक्ला, धर्मवीर सिंह पुत्र भगवती, छोटू पुत्र कांता प्रसाद, देवेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासीगण मौ0 जाटवान कस्बा व थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्तांे की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छतारी पर अन्तर्गत धारा 13जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तांे को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।