चोर को रंगे हाथ पकड़ जमकर धौलपूजा, पुलिस को सौंपा


 


 


 


 



गुलावठी(द.ट.)।किराना व्यापारी की दुकान में छत पर कूमल कर चोरी का प्रयास कर रहे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर राहगीरों ने जमकर धौलपूजा की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
धौलाना रोड स्थित विकास पुत्र खेमचन्द किराने की दुकान करता है। बुधवार की रात को विकास की दुकान की छत पर चढकर एक चोर कूमल कर चोरी का प्रयास कर रहा था कि आवाज सुनकर किराना व्यापारी सजग हो गया। चोर देख व्यापारी ने शोर मचा दिया ,शोर सुनकर चोर छत से जमीन पर कूदकर भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड लिया और जमकर धुनाई कर डाली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सन्नी पुत्र अजय निवासी दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी को सक्षम न्यायालय भेजा जा रहा है।