चहुओर यही चीख पुकार कि ऐसे राक्षसों को फांसी दो वरना बीच चौराहे पर खड़ा कर दो, जनता स्वयं इनका इलाज करेगी
औरंगाबाद(द.ट.)। हैदराबाद में हुयी लोमहर्षक घटना के बाद पूरे देश के युवा गुस्से में है,जो किसी न किसी प्रकार से अपना विरोध प्रदर्शन जता रहे है।इसी के चलते कस्बा औरंगाबाद में भी कुछ अलग तरीके से युवाओं ने विरोध जताते हुये यह शब्द कहे-क्यों दें ज्ञापन और क्यों मोमबत्ती को आधार बनाएं, शासन को दिखता नहीं क्या ?जो मदद की गुहार लगाएं, समय आ गया है ,अब सबको मानवता का पाठ पढ़ाएं। मानव नहीं वह दानव है, क्यों सुधारगृह भेजा जाए ऐसे दानवों को।इन्हें तो बीच चौराहे लटकाया जाए, कोमल हो कमजोर नहीं, तुम अपनी शक्ति को पहचानो।जग को जीवन देने वाली अपने जीवन को बचा लो, शक्ति का नाम हो तुम, सीता बनकर व्यर्थ ही राम का मत इंतजार करो, बन जाओ तुम चंडी और दुष्टों का संहार करो।यह पंक्तियां मीनू गोयल द्वारा कही गयी,जिन्होंने हर एक के दिल को झकझोर कर रख दिया।यदि इन पंक्तियों से भी प्रशासन ने आज की बेटियों ने सबक नहीं लिया तो आगामी समय में अपनी सुरक्षा मुश्किल है।
00000000000000000000000000