डा0 प्रियंका रेड्डी पर हुए अत्याचार के विरोध में छात्राओं ने निकाली रैली


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)। कालिंदी कुंज स्थित भारत विकास कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने डा0 प्रियंका रेड्डी पर हुए अत्याचार के विरोध में रैली निकाली।
बुद्धवार को रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर कालिंदी कुंज, नई तहसील पर पहुंची। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों में डा0 प्रियंका रेड्डी के लिए न्याय व अपराधियों के लिए सजा की मांग के पोस्टर ले रखे थे। बताया गया कि अभी हाल ही में हैदराबाद में डा0 प्रियंका रेड्डी की बलात्कार के बाद जिंदा जलाकर की गई हत्या के विरोध में छात्राओं द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधक विनीत आर्य, प्रधानाचार्या अंजली शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी व विद्यालय का काफी स्टाफ मौजूद रहा।