दबंगों द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से पालेज बोने का कार्य जोरों पर,स्थानीय प्रशासन मौन


 विरोध करने पर दबंग भिड़े वन रक्षक से  
बुलन्दशहर (द.ट.)।अहार क्षेत्र के मां अवन्तिका देवी गंगा किनारे वन विभाग की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध पालेज बोने का काम जोरों पर चल रहा है।वन विभाग के कर्मचारियों ने विरोध किया तो दबंग गाली-गलौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गये।
गांव चासी से लेकर हसनपुर वांगर तक गंगा किनारे वन विभाग की भूमि है।विभाग इस जमीन पर वृक्षारोपण समय-समय पर कराता रहता है। वन विभाग ने इस क्षेत्र को अनेकों वन ब्लॉकों में बांट रखा है और देखरेख के लिए चौकीदार एवं वनरक्षक तैनात किए गए हैं।बताया जाता है कि उसके बाबजूद भी कुछ गांवों के दबंग लोगों ने वन विभाग की भूमि में अवैध रूप से पालेज लगाने का काम किया जा रहा हैं। शनिवार की सुबह करीब 10बजे मुबारकपुर वन ब्लॉक के वन रक्षक सतेन्द्र कुमार ने पालेज लगाने वाले लोगों को उच्चाधिकारियों के निर्देश बताएं तो दबंग उल्टे वन रक्षक से ही भिड़ गये और गाली गलौच करते हुये मारपीट पर उतारू हो गये।उसी दौरान किसी ने वन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी।सूचना पाकर रेंजर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे तो दबंग भाग गए। गंगा किनारे वन विभाग की भूमि पर सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध रूप से सब्जी उगाने वालों में हड़कम्प मच गया।समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
0000000000000000000000000000000