मतदेय स्थल विद्यालयों अथवा अन्य सार्वजनिक भवनों में स्थापित किये जायें- रविन्द्र कुमार
मतदान केन्द्र व स्थलों की सूची हर हाल में 16दिसम्बर,2019 तक कार्यालय में उपलब्ध कराई जायें-डीईओ
कर्मचारियों का डाटा फिडिंग कार्य हर हाल में 30दिसम्बर,2019 तक पूर्ण कर लिया जाये-डीईओ
बुलन्दशहर (द.ट.)।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,2020 निर्वाचक नामावलियोें का पुनरीक्षण एवं मतदान स्थल सम्भाजन सम्बन्धी समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि सम्भाजन की प्रक्रिया अगामी वृहद पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं की संख्या में लगभग 10प्रतिशत वृद्धि को ध्यान में रखते हुये की जाये,ताकि किसी भी स्थिति में मतदाताओं की संख्या किसी भी मतदान स्थल पर 800 से अधिक न हो अर्थात एक मतदान स्थल पर मतदाताओं की संख्या 725 को ध्यान में रखते हुये सम्भाजन की प्रक्रिया अपनायी जाये।
उन्होंने नये मतदान केन्द्र, स्थल स्थापित करने में उस स्थानों को सम्मलित किये जाने के निर्देश दिये जहां सामान्यत विधानसभा निर्वाचन में मतदान स्थल बनाये जाये।उन्होंने नये मतदान केन्द्र, स्थल विद्यालयों अथवा अन्य सार्वजनिक भवनों में ही स्थापित किये जाये।किसी निजी भवनों, संस्था के भवन में मतदान केन्द्र, स्थल कदापि न बनाये जायें।उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्बल बस्तियों गांव में मतदान स्थल स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जाये।उन्होंने यह भी निर्देश किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुये सम्भाजन की कार्यवाही पूर्ण कर मतदान केन्द्र, स्थलों की सूची प्रत्येक दशा में 16दिसम्बर, 2019 तक कार्यालय में उपलब्ध करा दी जायें।
उन्होंने पुनरीक्षण का कार्य कराये जाने में नियुक्त होने वाले कार्यो का विवरण विभागों, कार्यालयों से प्राप्त करने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देशों के अन्तर्गत कहा कि समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपनी तहसील के अन्तर्गत आने वाले विभागों व कार्यालयों में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों को विवरण आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर मंगाया जाये,जिनको आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार बी0एल0ओ0 ड्यूटी पर लगाया जा सके। कर्मचारियों का डेटा फीडिंग का कार्य प्रत्येक दशा में 30,दिसम्बर,2019 से पूर्व पूर्ण कर लिया जाये।उन्होंने जनपद में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों ,जिनका उनके सरकारी सेवा में एक वर्ष का समय शेष रह गया है, का डेटा फीड न कराये जाने के निर्देश दिये। निर्वाचन आयोग द्वारा कराये जा रहे पुनरीक्षण कार्य में बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षक के रूप में लगे कर्मचारियों का विवरण आवश्यक रूप से फीड कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार सहित समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित राम कुमार अत्री, सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।