डीएम एवं एसएसपी ने सिकन्द्राबाद थाने पर संभ्रांत लोगों संग की शांति समिति की बैठक


बुलन्दशहर(द.ट.)।जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा थाना सिकन्द्राबाद पर गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बुधवार को जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 को दृष्टिगत रखते हुए थाना सिकन्द्राबाद' परिसर में गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर सभी से वार्ता की गयी तथा भारत सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनिय, 2019 को समझने एवं सहज भाव से स्वीकार करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि सभी लोग आपस मे भाईचारा, सौहार्द बनायें रखें। बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। सोशल मीडि़या के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत व जागरूक किया गया।
0000000000000000000000000000000