डीएम की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक का आयोजन


बुलन्दशहर (द.ट.)।कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला संचालन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान पोष योजना अन्तर्गत पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर पीडि़ताओं को क्षतिपूर्ति धनराशि की स्वीकृति पर विचार विमर्श करते हुए कुल 88 प्रकरणों में से 72 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गयी तथा 15 प्रकरण अस्वीकृत किये गये तथा एक प्रकरण लम्बित रखा गया है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित समिति के सदस्यों विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को निर्देशित किया कि इन प्रकरणों में स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। बैठक में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी नागेन्द्र पाल सिंह द्वारा बताया गया कि योजना के अन्तर्गत पाक्शो एक्ट, एसिड अटैक, दहेज हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओ से पीडि़ताओं को सहायता राशि दी जाती है। बैठक में जिला विधिक साक्षरता के सचिव एवं न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एल0डी0एम0, सी0ओ0 सिटी0, अभियोजन, सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित एन0जो0ओ0 के प्रतिनिघियों सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।