खामियां पाये जाने पर पीडब्ल्यूडी को दुरूस्त कराने के निर्देश देते हुये कड़ी चेतावनी दी
डीएम ने राज्य सेतू निगम को विद्युत पोल दुरूस्त कराने व प्रकाश व्यवस्था के दिये निर्देश
बुलन्दशहर(द.ट.)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरूवार को डीएवी फ्लाई ओवर का निरीक्षण करते हुये खामियां पाये जाने पर संबंधित पीडब्ल्यूडी को कड़ी चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिये।पीडब्ल्यूडी को फ्लाईओवर के दोनों छोरों पर बोर्ड एवं दोनांे फ्लाईओवर के बीच के गैप को बंद करके सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होने उ0प्र0 राज्य सेतु निगम को विद्युत पोल दुरुस्त करवाकर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ कराने के निर्देश दिए।इसके बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज की तरफ सर्विस रोड की पैमाईश कराकर चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिए।
0000000000000000000000000