खामियां पाये जाने पर ठेकेदार को लगाई फटकार
बुलन्दशहर(द.ट.)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरूवार को काला आम चौराहे से मोतीबाग होते हुए स्याना अड्डे तक रोड सीवर पाइप लाइन का निरीक्षण करते हुये खामियां पाये जाने पर संबंधित ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए 10दिवस के अंदर सड़क ,सीवर लाइन सुधारने के निर्देश दिए।
वहंी कुछ लोगों का कहना है कि काला आम से स्याना अड्डे तक पड़ी सीवर लाइन के मेन हॉल टूट चुके हैं,इससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है,मगर इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है।यदि समय रहते मेन हॉल सही नहंी कराये गये तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है,जिसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा?
0000000000000000000000