12विकास खण्डों के विद्यालयों में एक लाख पांच हजार स्वेटर बांटे
बुलन्दशहर (द.ट.)।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बुधवार को विकास खण्ड गुलावठी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय छपरावत में उपस्थित 107 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये और बच्चों से मेन्यू के अनुसार मिड-डे-मील मिलने के संबंध में जानकारी की, जिस पर सभी बच्चों द्वारा मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन खाना मिलने के बारे में बताया गया।जिलाधिकारी ने बच्चों से विस्तृत रूप से पढ़ाई के बारे मंे भी जानकारी ली।
इस अवसर पर बीएसए अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक कुल एक लाख पांच हजार स्वेटर बांट चुके हैं, जिसमें से कल तक 09 विकास खण्डों में 84 हजार तथा आज तीन विकास खण्डों में 21 हजार सहित कुल 12 विकास खण्डों के विद्यालयों में 01 लाख 05 हजार स्वेटर वितरित किये जा चुके हैं। इस दौरान तहसीलदार एन0के0 द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित समस्त अध्यापक, अध्यापिका उपस्थित रही।