डीएम व एसएसपी ने थाना दिवस में फरियादियों की समस्याऐं सुनकर किया निस्तारण


पराली न जलाने को गांव-गांव में मुनादी करायें, जलाने पर आरोपी किसान से जुर्माना वसूलें लेखपाल- डीएम
डीएम व एसएसपी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया
एबीएसए द्वारा समय-समय पर निरीक्षण नहीं करने पर नाराजगी जताकर स्पष्टीकरण मांगा




 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।शिकारपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया।जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिए कि पराली नहीं जलाये जाने के लिये मुनादी कराकर किसानों को जागरूक किया जाए, यदि इसके बाद भी पराली जलाई जाती है तो जुर्माना वसूला जाए। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी संतोष कुमार ने शिकारपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया।उन्होंने विद्यालय में तैनात अध्यापकों के सम्बंध में जानकारी की। उन्होंने एबीएसए द्वारा माह सितंबर के बाद निरीक्षण नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कक्षा 8 का निरीक्षण करते हुए बच्चों से दी जा रही शिक्षा की जानकारी हासिल करते हुए कुछ सवाल भी पूछे। गणित के सवालों के जवाब नहीं दिए जाने पर जिलाधिकारी ने गणित के अध्यापक को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ ही बच्चों की शिक्षा में सुधार करने के निर्देश दिए। विद्यालय की सुरक्षा के लिए पीआरडी जवान की तैनाती के आदेश के बावजूद भी मौके पर न मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने रसोई का निरीक्षण करते हुए बालिकाओं को मैन्यू के अनुसार भोजन दिया जाये।जिलाधिकारी ने बालिकाओं के विश्राम कक्ष का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्था सही पायी गई। नेडा विभाग द्वारा छत पर बालिकाओं के लिए गर्म पानी के लिए लगाए गए सोलर पैनल के लंबे समय से बंद रहने की जानकारी वॉर्डन द्वारा दिये जाने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, वार्डन एवं अध्यापक मौजूद रहे।
0000000000000000000000000000