डिबाई के पूर्व विधायक राजू भैया की विधायक निधि से बनी अधूरी सड़क को वर्तमान विधायक से बनवाने की मांग


भाजपा मंडल अध्यक्ष ने काली सड़क बनवाने की उठाई मांग



 


 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।अलीगढ़-रामघाट मार्ग स्थित धारकपुर रजवाहा व फौजी चौराहे से लेकर बेलौन सिलाहरी मार्ग तक रजवाहे की पटरी को पक्की सड़क बनवाने की क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ अनीता लोधी से क्षेत्र की जनता ने मांग की है।
डिबाई तहसील के अलीगढ़-रामघाट मार्ग स्थित फौजी चौराहे से धारकपुर रजवाहे की पटरी बेलौन सिलाहरी मार्ग तक एटा के भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया डिबाई क्षेत्र से जब भाजपा विधायक थे तो उनकी विधायक निधि से धारकपुर रजवाहे की पटरी पर फौजी चौराहे से लेकर बेलौन सिलाहरी मार्ग तक गिट्टी बिछाई गई थी ,लेकिन काली सड़क नहीं हो सकी ,जिसके कारण जरगवां ,नंगला विधि ,नंगला कोठी नंगला गर्वी ,धारकपुर ,मोहम्मदपुर ,बढैरा ,रामपुर विजय नंगरिया ,तिलोकपुर ,बझैडा सिलाहरी धारकपुर नंगला आदि दर्जनों गांव के लोग बेहद परेशान है।इन गांव के लोगों की यह मुख्य रास्ता है।ग्रामीणों ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक से अधूरी पड़ी सड़क को काली सड़क बनवाने की मांग की है।
00000000000000000000000000000000