डिबाई(द.ट.)।डिबाई कोतवाली में शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है।शाम को डिबाई कोतवाली में बैठना मुश्किल हो जाता है। मच्छरों की संख्या देखने से लगता है कि नगर पालिका डिबाई कोतवाली में दवा का छिड़काव नहीं कराती। जब हमने डिबाई कोतवाल अखिलेश गौड़ से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जब जिलाधिकारी आये थे ,उस समय छिड़काव हुआ था ,तब से अभी तक कोई भी छिड़काव नहीं हुआ।हमें जब थाने में रात को कोई भी आरोपी रोकना पड़ता है तो उसके लिए मॉर्टिन आदि लगानी पड़ती0 हैं, जिससे कि आरोपी को कोई मच्छर से सम्बंधित रोग न हो।
डिबाई कोतवाली में मच्छरों का बोलबाला