विधायक अनीता राजपूत ने फीता काटकर किया उद्घाटन
डिबाई(द.ट.)।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी मेला प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ0 अनीता राजपूत द्वारा 9 दिसंबर 2019 को किया गया, जिसमें ठेकेदार शीशपाल सिंह के अलावा उनकी पत्नी संध्या देवी ने फूल मालाओं के साथ चांदी का मुकुट पहनाकर डॉ0 अनीता राजपूत का स्वागत किया।
इसी क्रम में डॉ0 राजपूत ने नगर की जनता को प्रदर्शनी की बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन की भव्यता तब संभव है,जब नगर के सभी लोग इस आयोजन में शांति तथा सौहार्द बनाए रखें तथा इस मेले में आये हुए झूले, झांकियां तथा अन्य संसाधनों का भरपूर लाभ उठाएं। विधायक ने मीडिया से बात करते हुए यह आश्वासन भी दिया कि पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय मशीनरी इस आयोजन की गरिमा एवं शांति व्यवस्था के संदर्भ में अपना विशेष योगदान देता रहेगा। उन्होंने आयोजक ठेकेदार शिशुपाल सिंह तथा उनकी टीम को बधाई दी।वहीं जनता से भी अपील की कि अपना समय शांति ,प्यार तथा सौहार्द के साथ इस आयोजन को दें। इस उद्घाटन में दानपुर ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह ,विधायक प्रतिनिधि पीपी सिंह ,चंद्रवीर सिंह आढ़ती ,मिलन वार्ष्णेय ,संदीप गुरु ,वीरेंद्र कुमार ,पॉपी पंडित ,सोमवीर सिंह भट्टे वाले ,अशोक कुमार ,सद्दाम भाई ,उमेश कुमार ,जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा इरशाद मालिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
000000000000000000000000000000