तस्करों से 2350किग्रा0 गांजा बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।डिबाई पुलिस द्वारा दो मादक पदार्थ तस्करों को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.350 किग्रा मादक पदार्थ (गांजा) बरामद करने का दावा किया गया है।
गुरूवार को डिबाई पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मादक पदार्थ तस्कर मुकेश को गंगापुर जाने वाले रास्ते पर स्थित ट्यूबवैल के पास से व दूसरे अभियुक्त सोनू को गोविन्दपुर फाटक अतरौली मार्ग से मादक पदार्थ (गांजा) सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम व पता मुकेश कुमार पुत्र देवकीनन्दन ,सोनू पुत्र राजवीर सिंह निवासीगण गंगापुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर बताया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना डिबाई पर मु0अ0सं0-612 व 613/19 अन्तर्गत धारा 8ए(सी) व 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
डिबाई पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा