डिबाई पुलिस ने जुआ खेलते 20जुआरी पकड़े


अभियुक्तों से 21290रूपये व ताश के पत्ते बरामद



 


 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।डिबाई पुलिस ने सार्वजनिक भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते 20 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21.290 रुपये नकद व ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया है।
दिनांक 14.12.19 को प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुए 20 जुआरियों को 21,290 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तांे सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पता अजय कुमार पुत्र निरजन लाल, मुकेश पुत्र रोशन लाल, रमेश पुत्र रामजीलाल, प्रकाश पुत्र भगवान सिंह ,सोनू कुमार पुत्र हुकम सिंह, महेन्द्र पुत्र वीरपाल सिंह, चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल, ब्रजेश पुत्र हिम्मत सिंह व कल्याण सिंह पु. बुलाकीराम निवासीगण मौ0 चौधरी खेल कस्बा व थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, सरवर हुसैन उर्फ भालू पुत्र अनवरी अली ,मुबीन खान पुत्र अशरफ खां, असलम पुत्र रहीम बख्श, इरफान पुत्र रहीम बख्श, जाहिद पुत्र सरीफ निवासीगण सराय बैरोनी थाना डिबाई, जनपद बुलन्दशहर,रफीक अली पुत्र शब्बीर अली,शरीफ पुत्र अब्दुल लतीफ, मौ0 सदाकत पुत्र रफाकत, साजिद अली पुत्र अनवर अली ,वारिस अली पुत्र अनवर अली व फुरकान पुत्र शबदर अली निवासीगण कसेर कला थाना डिबाई, जनपद बुलन्दशहर बताये।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।