जुआरियों से 5290 रूपये व ताश के पत्ते बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।डिबाई पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 10 जुआरियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5290 रुपये व ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया गया है।
दिनांक 04.12.19 को थाना डिबाई पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 10 जुआरियों को गांव जरैना व दौलतपुर खुर्द से 5290 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तांे ने अपना नाम पता निर्वोस कुमार पुत्र ज्ञान सिंह, छोटेलाल पुत्र कोमल सिंह, हरपाल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह,चन्द्र प्रकाश पुत्र असफाक, प्रमोद पुत्र भूप सिंह ,मेघ सिंह पुत्र बुद्धसैन निवासीगण गांव जरैना थाना डिबाई,बिजेन्द्र पुत्र किशन लाल, शशी पुत्र छोटेलाल, ओम प्रकाश पुत्र सुखराम ,आकाश पुत्र विशम्बर निवासीगण गांव दौलतपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।