अभियुक्तों से चोरी की दो बाइक, दो कटी बाइक, वाहन खोलने, काटने के औजार व अवैध असलाह बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।डिबाई पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी दो मोटर साईकिल, दो कटी मोटर साईकिल, वाहन खोलने, काटने के औजार व अवैध असलाह कारतूस बरामद करने का दावा किया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर एसपी देहात हरेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डिबाई विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक 15.12.19 की रात्रि में एसएसआई डिबाई भंवरपाल सिंह मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र में तलाश वांछित व संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर होकर भीमपुर दौराहे पर बैरियर लगाकर चैकिंग कर रहे थे कि डिबाई की तरफ से एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर मोटर साईकिल पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी तीनों अभियुक्तों को चोरी की मोटर साईकिल व अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की एक अन्य मोटर साईकिल व दो कटी मोटर साईकिलें, वाहन खोलने, काटने के औजारों को भी भूपेन्द्र के गोदाम नया बांस कुतुबपुर मैन रोड से बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तांे के नाम पता विकास कुमार पुत्र नरेश चन्द्र निवासी ग्राम खेडिया बक्स थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, ओमप्रकाश पुत्र चन्द्रपाल सिंह,होराम सिंह पुत्र डोरी लाल निवासीगण ग्राम नयाबांस कुतुबपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर बताया।
एसपी देहात ने पूछताछ कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है ,जिनके द्वारा बरामद मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस नं0 यूपी-13बीजे-1222 को दिनांक 09.12.19 को नाहरी गांव के सामने अलीगढ-अनूपशहर मार्ग से चोरी किया था,जिसके संबंध में थाना डिबाई पर मु0अ0सं0-601/19 अन्तर्गत धारा 379 के तहत पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त दिनांक 08.11.19 को राघव गार्डन के सामने से मोटर साईकिल स्पिलैण्डर प्लस नं0 यूपी-13बीजे-9901 को चोरी किया था,जिसके संबंध में थाना डिबाई पर मु0अ0स0ं-515/19 अन्तर्गत धारा 379 के तहत पंजीकृत है।इसके अभियुक्तांे द्वारा अन्य स्थानांे से भी मोटर साईकिल चोरी कर उनके पार्ट्स को जनपद अलीगढ आदि क्षेत्रों में बेचना बताया तथा अभियुक्तगण मोटर साईकिल चोरी कर अभियुक्त विकास उक्त मिस्त्री की दुकान स्थित भीमपुर दौराहे पर मोटर साईकिलों का सामान निकालकर ब्रिकी करते हैं।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर शस्त्र अधिनियम के मुकदमे पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तांे को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अखिलेश कुमार गौड़ प्रभारी निरीक्षक डिबाई, एसएसआई भंवरपाल सिंह,एसआई रूस्तम सिंह ,हैड सिपाही राजीव तोमर, हैड सिपाही रामवीर सिंह, सिपाही आशु धामा, सिपाही विष्णु कुमार, सिपाही राजदीप, हैड सिपाही चालक ब्रजराज आदि शामिल रहे।
डिबाई पुलिस ने तीन शातिर चोर पकड़े