दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण संग
खुर्जा(कैलाश गुप्ता/गजेन्द्र सिंह )।कालिंदी कुंज स्थित भारत विकास परिषद परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण संग किया गया। विद्यालय में 200 मीटर, 100 मीटर दौड, लंबी कूद, गोला फेंक, कबड्डी, खों-खों, बैडमिंटन, स्लो साइकिल रेस, रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर रेस़, तीन टांग दौड़, बालीबाल, शतरंज, कैरम, रिले दौड़, डिस्क थ्रो के अलावा प्राईमरी सेक्शन के बच्चों के बीच हरडल दौड, कुर्सी रेस, बैलून बर्स्ट, बैग रेस आदि का आयोजन भी किया गया।
400 मीटर की दौड़ में आयुषी चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाडियों को विधायक बिजेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान रीजनल सेक्रेटरी नवीन कुमार ने सभी बच्चों को खेल के माध्यम से अपना भविष्य बनाने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व संघ संचालक मनवीर सिंह के अलावा राजीव बंसल, प्रबंधक विनीत आर्य, संस्थापक प्रेमनाथ आहूजा, अजय सिंघानियां, राहुल राठी, सत्यप्रकाश दादू, राकेश आर्य, राजेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल एड0, अनिल गुप्ता, राजीव वर्मा, मनोज अग्रवाल, विपिन गोयल, प्रेमप्रकाश अरोरा, अजीत मित्तल, पंकज बंसल, इंद्रजीत सिंह दुग्गल, शारीरिक शिक्षिका मिताली अग्रवाल व प्रधानाचार्या अंजली शर्मा मौजूद रहे।
000000000000000000000000