शाहजहांपुर(दर्पण टाइम्स)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या पर तेलंगाना सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया एवं मृतक डॉ प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने विश्वनाथ मंदिर के सामने शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
अभाविप के नगर मंत्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटना देश को शर्मसार करने वाली है। सरकार को और जिम्मेदार लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस प्रकार की घटनाओं पर शीघ्र अति शीघ्र रोक लगे तथा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित किया जाए तथा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून लाने की आवश्यकता है। जिला छात्रा प्रमुख प्रिया गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश इस नृशंस घटना पर अत्यंत दुखी है हम यह आशा करते हैं कि ऐसी अमानवीय घटनाओं को रोकने के लिए सभी को आगे आना चाहिए एवं समाज को भी ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए आगे आना पड़ेगा तथा हम सबके बीच रह रहे राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित करें। आज हम सभी यह प्रण करेंगे कि सकारात्मक सोच से ऐसे लोगों की घृणित मानसिकता को बदला जा सके। इस अवसर पर विश्वास वर्मा, हर्षित वर्मा, अंकुर अग्रवाल, यश सक्सेना, मुदित गुप्ता, वैभव सक्सैना, राना, विकास, ज्ञानेश यादव, मनी पांडे, अभिलाषा, विवेक तिवारी, शैलेंद्र, सत्यम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
00000000000000000000000000