डॉ0 प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के दोषियांे को मिले फांसी की सजा- हिन्दू युवा वाहिनी


 


 


 


बुलन्दशहर (द.ट.)। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में डॉ0 प्रियंका रेड्डी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार व जिंदा जलाकर हत्या किये जाने के विरोध में एडीएम रवीन्द्र कुमार को एक ज्ञापन देते हुए दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है।
हियुवा के नगर सह प्रभारी मनीष भारद्वाज ने कहा कि यह अत्यंत चिंतनीय है कि एक महिला जो किसी से मदद की अपेक्षा कर रही हो और उसे सहायता के स्थान पर उसके साथ सामूहिक बलात्कर कर उसे जिंदा जलाकर हत्या कर दी जाती है। ऐसे कुंठित लोग समाज मे रहने लायक नहीं है।इस तरह घिनोनी करतूत को अंजाम देने वाले वहशी दरिंदों के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी आरोपियों को सजा-ए-मौत दिए जाने की मांग करती है।