दोस्तपुर फ्लाई ओवर के पास बुलेरो सवार लुटेरों ने गाड़ी चालक व हेल्पर को लूटा


सीओ व दरोगा बनकर दिया गया लूट की वारदात को अंजाम,पुलिस विभाग में मचा हड़कम्प
बुलन्दशहर(द.ट.)।कोतवाली देहात अन्तर्गत दोस्तपुर फ्लाई ओवर के निकट बुलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने अपने को सीओ व दरोगा बताते हुये एक गाड़ी के चालक व हेल्पर के संग लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये।घटना की तहरीर लुटे पिटे गाड़ी चालक ने संबंधित थाने पर दी है।थाना पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार विगत रात्रि एक बुलेरों सवार कुछ लोग दोस्तपुर फ्लाई ओवर के पास खड़े होकर अपने को सीओ व दरोगा बताते हुये राहगीरों की गाड़ी को चैक कर रहे थे कि इसी बीच एक गाड़ी आई ,उसे रूकने का इशारा किया तो उन्होंने गाड़ी को रोका।जिस पर लुटेरों में से एक ने अपने को सीओ व दरोगा बताते हुये गाड़ी चालक दानवीर व उसके हेल्पर से करीब 14हजार की नकदी लूटकर गाड़ी की चाबी लेकर भाग गये।जब गाड़ी चालक व  अन्य लोगों ने शोर मचाया तो लुटेरे गाड़ी की चाबी फैंक गये।घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गयी,पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।यहां सबसे बड़ी बात यह कि लुटेरों ने इतना दुःसाहसिक कदम कैसें और किसकी शह पर उठाया,जबकि हाइवे पर हमेशा पुलिस पेट्रोलिंग होती रहती है और उन्होंने स्वयं को सीओ व दरोगा भी बताया है।इस मामले को गंभीरता से लेते हुये अब पुलिस ऐसे लुटेरों के विरूद्ध मामले की जांच करने में जुटी होने का दावा कर रही है।