चैकिंग अभियान में पांच बसें व छः अन्य वाहनों का चालान कर वसूले दो लाख रूपये
बुलन्दशहर(द.ट.)।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर गुरूवार को एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ,एआरएम बुलन्दशहर धीरज पवार, एआरएम खुर्जा एनके वर्मा एवं एआरएम सिकन्द्राबाद ममता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों एवं रोडवेज रंग में चल रही बसों के विरूद्ध भूड़ चौराहे पर अभियान चलाया गया,जिसके अंतर्गत पांच बसें एवं छः अन्य वाहनों का चालान कर दो लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया।जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से बस संचालकों एवं डग्गामार वाहन चालकों में हड़कम्प मचा है।